उत्तर प्रदेश : घूसखोरी मामले में SDM पर हुआ एक्शन, DM ने मनी अरोड़ा को हटाया

मुरादाबाद जिले में स्टेनो की घूसखोरी की गाज ठाकुरद्वारा की SDM मनी अरोड़ा पर भी गिर गई है। डीएम अनुज सिंह ने एसडीएम मनी अरोड़ा से ठाकुरद्वारा एसडीएम की कुर्सी छीन ली है। जिन्हें अभी नई पोस्टिंग भी नहीं दी गई है। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर प्रीति सिंह को ठाकुरद्वारा का नया एसडीएम बनाया गया है।

 

डीएम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

दरअसल, डीएम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए एसडीएम के स्टेनो सचिन सिंह को सस्पेंड कर दिया है। विजिलेंस ने 4 दिन पहले ठाकुरद्वारा एसडीएम ऑफिस पर छापा मारकर एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। एक किसान की भूमि को गैर कृषि घोषित करने की एवज में स्टेनो ने रिश्वत की मांग की थी।

 

स्टेनो के रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने की वजह से एसडीएम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे थे। जिस तरह विजिलेंस ने एसडीएम ऑफिस में ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया उससे एसडीएम खुद भी सवालों के घेरे में आ खड़ी हुई थीं। इस ट्रैप के बाद से ही एसडीएम पर कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन मुरादाबाद मे सीएम की विजिट के मद्देनजर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget