नोएडा पुलिस ने वेयर हाउस में चोरी करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कांबिंग में भी बदमाश को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए 30 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि थाना फेज-3 पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश आने वाले है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को चैकिंग के रोका। लेकिन वो बाइक से भागने लगे। एक बदमाश तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। बदमाश की पहचान पुष्पेंद्र के रूप में हुई। इसके साथी गोलू को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया।
एडीसीपी के अनुसार, पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर 30 मोबाइल फोन बरामद किए। ये मोबाइल फोन 23 अगस्त की रात को सेक्टर-69 वेअरहाउस से चोरी किए गए थे। बरामद की गई बा इक भी चोरी की है। थाना फेज-1 में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचा दिया है। साथ ही दोनों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।