महोबा जिले के पनवाड़ी थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल पर 19 वर्षीय छात्रा ने यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित छात्रा का कहना है कि सिपाही ने उसे शादी का झांसा देकर पिछले तीन साल से लगातार यौन शोषण कर रहा है। लेकिन जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसे समाज में बदनाम करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद अब पीड़िता के पिता ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा है।
सिपाही ने बंदूक दिखाकर धमकाया
पीड़ित छात्रा के पिता ने शिकायत में बताया है कि जब उन्होंने सिपाही से बेटी को परेशान न करने की बात कही तो उसने बंदूक दिखाकर धमकाया। आरोप है कि सिपाही ने बंदूक सीने से सटाकर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की शिकायत जिस थाने में की गई, उसी में आरोपी सिपाही तैनात है।
उधर, इस मामले को एसपी अपर्णा गुप्ता ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। यहीं नहीं आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया।