बुलंदशहर : BJP नेता की हत्या, नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोलियां, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां, दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई। बीजेपी नेता बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहे थे, उसी दौरान रास्ते में बाइक से आए 2 नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद दोनों ने बीजेपी नेता को चार गोलियां मारी, जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 55 वर्षीय बीजेपी नेता का नाम रामवीर कश्यप था। रामवीर कश्यप डोमला ढकनंगला गांव में रहते थे। इसके साथ ही बुलंदशहर से मौजूदा भाजपा सांसद भोला सिंह के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। शुक्रवार की सुबह वह अपनी 2 पोतियों को बाइक से छोड़ने घर से 3 किमी दूर प्राथमिक विद्यालय ढोगला हसनगढ़ गए। वहां से लौटते वक्त घर से से डेढ़ किमी पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।

 

हत्या की सूचना मिलने पर एसपी देहात रोहित मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की। मामले में एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमों को लगाया गया है। पुलिस को मौका-ए-वारदात से कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget