उत्तर प्रदेश : एसपी ने किया 2 निरीक्षक और 26 एसआई के कार्यक्षेत्र में बदलाव, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने 28 पुलिस कर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है, जिसमें दो निरीक्षकों और 26 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

 

इंस्पेक्टर सुरेंद्र शर्मा को लाइन से अपराध शाखा में तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर राम प्रकाश यादव को अपराध शाखा, कोतवाली नगर में नियुक्त किया गया है। वहीं उप निरीक्षक अजय प्रताप यादव को थाना सुजौली से थाना मोतीपुर भेजा गया है। धर्मवीर को यातायात शाखा से प्रभारी फील्ड यूनिट बनाया गया है। रमेश यादव को थाना पयागपुर से न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया है। रोली वर्मा को थाना मोतीपुर से थाना दरगाह शरीफ भेजा गया है। कमलेंद्र प्रताप सिंह को थाना हुजूरपुर से थाना मोतीपुर भेजा गया है। रामदेव यादव को थाना रामगांव से थाना फखरपुर में तैनात किया गया है। इसके अलावा, लाइन में तैनात उप निरीक्षकों दिलीप कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, राजनाथ सिंह, फिरोज खान, कैलाश चंद्र यादव और महेश समेत कुल 17 उप निरीक्षकों को भी नई तैनाती दी गई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget