उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सरयू नदी रोज कहर ढाती नजर आ रही है। तबाही की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसी बीच बुधवार को सरयू नदी की लहरों ने बांसडीह तहसील क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के सामुदायिक शौचालय को नदी में विलीन कर दिया। यहीं नहीं पंचायत भवन का भी नदी में विलीन होते एक वीडियो सामने आया है। जो भोजपुरवा गांव का बताया जा रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नदी की धारा में किस तरह पूरा भवन अचानक विलीन हो रहा है। कटान का ये वीडियो गांव वालों के दर्द को बयां करता दिखाई पड़ रहा है। जहां अपनी ही आंखों के सामने घाघरा की मचलती लहरें गांव के नामो निशान मिटाने पर आमादा हैं और सिस्टम पूरी तरह से खामोश है।
वहीं दूसरी तरफ बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपाल नगर टाड़ी में भी सरयू नदी की विनाशलीला जारी है। सरयू नदी की लहरें न केवल कृषि योग्य भूमि को अपने आगोश में तेजी से लें रही है बल्कि लोगों को आशियानों को भी अपने में समाहित कर रही है।नदी के रौद्र रूप को देख तटबन्धीय इलाकाई लोग सहमे हुए हैं।
रिपोर्ट : सत्येन्द्र सिंह