उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने एक हेड कॉन्स्टेबल को एक कारोबारी को डरा-धमका कर करीब ढाई लाख की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये वसूली हेड कॉन्स्टेबल ने ऑनलाइन गूगल पे के जरिए ली थी। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप ने एक शख्स को पकड़कर उसे जेल भेजने की धमकी दी थी। फिर छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी और उस शख्स से 2.30 लाख रुपये वसूल लिए। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत किए जाने के बाद अधिकारी ने जांच के आदेश दिए। जांच में प्रथम दृष्ट्या मामला सही पाया गया। जिसके बाद आरोपी हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप पर धारा-420 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।