गाजियाबाद : लापरवाही के आरोप में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, कांवड़ियों की लेन में घुसी दी थी पुलिस लिखी बोलेरो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। ये कार्रवाई एक दिन पहले पुलिस लिखी गाड़ी में कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ करने के मामले में की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि अफसरों कि इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही की वजह से वो गाड़ी कांवड़ियों वाली लेन पर आ गई। जिसके बाद ये सारा घटनाक्रम हुआ।

 

कांवड़ियों ने पुलिस गाड़ी में की थी तोड़फोड़

गौरतलब है कि सोमवार को गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर दुहाई रैपिड रेल स्टेशन के पास कांवड़ियों ने पुलिस लिखी बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ कर थी। ये गाड़ी कांवड़ियों की लेन में आ गई और एक कांवड़िए को इसकी साइड लग गई। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने तोड़फोड़ करते हुए बोलेरो पलट दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। ये गाड़ी पॉवर कॉरपोरेशन के विजिलेंस विभाग में प्राइवेट रूप से लगी हुई थी। गाड़ी मालिक अवनीश त्यागी पर थाना मधुबन बापूधाम में मुकदमा दर्ज हो चुका है।

 

इन पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड

इस मामले में मंगलवार रात सब इंस्पेक्टर रवेंद्र चौहान, सुनील कुमार, कांस्टेबल रश्मि, ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रदीप व कांस्टेबल अखिल को सस्पेंड कर दिया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget