उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दलाली की शिकायतों को लेकर डीएम और एसपी ने एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की। मौके से आला अधिकारियों ने कुछ लोगों को पकड़ा, आधा दर्जन लोगों के नाम सामने आए है। जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। दरअसल, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत अचानक एआरटीओ कार्यालय छापेमारी की। अधिकारियों को देखकर लोग भागने लगे पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों को पकड़ लिया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय परिसर में घूम रहे लोगों से पूछताछ की। इतना ही नहीं, कार्यालय के अंदर सिस्टम पर जाकर भी जांच पड़ताल की गई। करीब आधे घंटे की जांच पड़ताल के बाद कुछ लोगों के नाम भी सामने आए। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ कार्यालय के बाद आला अधिकारियों ने रजिस्ट्री कार्यालय पर भी छापा मारा। जहां मौजूद लोगों के बारे में जानकारी करने के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं।
Report BY : सरफराज अंसारी