राजनीति : नीति आयोग की बैठक में बोले PM मोदी- ‘विकसित भारत हर देशवासी की महत्वाकांक्षा…’

दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। हर एक राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। राज्यों की भूमिका इसलिए अहम है क्योंकि वे लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं। राज्यों की जनता का हित राज्य सरकारों का सरोकार का हिस्सा है। केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को हर संभव मदद दी जाती है और राज्य सरकार उसे जनता तक पहुंचाती हैं।

 

वहीं नीति आयोग की ओर से एक्स यानी ट्वीटर पर शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विकसित भारत में खुशहाल जनता के लिए बड़ी लकीर खींची है और इसे साकार बनाने में राज्यों की भूमिका को काफी अहम बताया है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित इस बैठक में अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के सदस्य शामिल हुए थे।

 

हालांकि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मसलन कर्नाटक के सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू और तेलंगाना के रेवंत रेड्डी ने इस बैठक में आने से पहले ही इनकार कर दिया था। इनके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पंजाब और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों ने भी बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया था।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget