मेरठ : शिविर में लगे पंखे में उतरा करंट, कांवड़िए की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आज बृहस्पतिवार सुबह शिविर में आए कांवड़िए की करंट लगने से मौत हो गई। कांवड़िया नहाकर शिविर में आराम कर रहा था। अचानक बल्ली पर बंधे पंखे से ग्रिल में करंट उतरा। करंट ने कांवड़िया को अपनी ओर खींचा और उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़िए को इलाज के लिए एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

दरअसल, मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्केट के सामने नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कांवड़िया प्रदीप कुमार ठहरा हुआ था। प्रदीप कुमार उत्तम नगर का निवासी था। सुबह कांवड़िया स्नान करके शिविर में आराम करने पहुंचा। अचानक शिविर में लगे पंखे में करंट उतर गया। घटनास्थल पर प्रशासन के लोग पहुंचे और कावड़िया के परिजनों को सूचना दी। उसके शव को मोर्चरी भिजवाया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget