देश भर में तमाम लोगों के Windows सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन की परेशानी हो रही है। Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस बाधित हुई हैं। कंपनी के फोर्म पर पिन मैसेज के अनुसार, बहुत से विंडोज यूजर को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर नजर आ रहा है। ये दिक्कत हालिया क्राउड स्क्राइक अपडेट के बाद हो रही है। इसकी जानकारी खुद माइक्रोसॉफ्ट ने दी है।
दरअसल, शुक्रवार की सुबह उनकी क्लाउड सर्विसेस बाधित होने की वजह से दुनियाभर के कई इलाकों में दिक्कत हुई है। इसकी वजह से एयरलाइन्स की उड़ाने प्रभावित हुई हैं।