भिलाई : नगर निगम क्षेत्र के शिक्षित नगर में जन सहयोग के द्वारा जय हिंद यूथ क्लब की टीम ने किया वृक्षारोपण का आयोजन

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 24 शिक्षित नगर में जन सहयोग के द्वारा जय हिंद यूथ क्लब एवं टीम सत्य के द्वारा वार्ड में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निर्मल कोसरे महापौर, प्रेमलाल साहू, जिला महामंत्री भाजपा, शिरोमणि दास, के के तिवारी जी प्रशांत आकांत जी, बहन शिवानी राजयोग शिक्षिका के साथी साथ वार्ड के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में विशाल वृक्षारोपण किया गया।

 

 

 

 

जिसमें वार्ड शिक्षित नगर के वार्ड वासियों द्वारा बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में सहभागिता किया गया। सभी अतिथियों के साथ महापौर ने भी हमारे संस्था और वार्ड के पार्षद की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा आने वाले समय में इस कार्यक्रम को और भी बड़े स्तर पर पूरे निगम परिवार की ओर से सहयोग करने का आश्वासन दिया। वार्ड में विशेष रूप से रतिन दास गोपाल राव सुशील अग्रवाल, अमिताभ बागची जी अमिताभ सरकार एन आर घोष रणधीर मिश्रा प्रवीर बोस , गौरव लहरी, राय जी एस के सिंह सपन साह,बसंत साहू।

 

 

 

देव पाण्डेय रुपेश शर्मा, मिश्रा, बसंत जायसवाल, लक्समीनारायण, के साथ ही साथ, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता पी एन शर्मा जी रेचल मशीह जी नारायण राव मण्डल महामंत्री जी युवा मोर्चा अध्यक्ष समीर अग्रवाल जी रहे। हम पूरी जय हिन्द युथ क्लब एवं पूरी टीम सत्या के और से आप सभी जिन्होंने तन- मन-धन के साथ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जो भी सहयोग किये है आपका धन्यवाद एवं साधुवाद ज्ञापन करते है।और आशा करते है की पर्यावरण बचाने एवं वार्ड को सुन्दर बनाने मे हमारा सहयोग भी करेंगे।

17°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark