प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में भिलाई के सभी 7 ब्लॉकों में जंगी धरना प्रदर्शन किया गया।
राज्य भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहाशा वृध्दी की गयी है तथा प्रदेशभर में बार-बार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश की आमजनता एवं किसान परेशान है। विद्युत दरों में हुयी बेतहाशा बढ़ोत्तरी व अघोषित विद्युत कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लाक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाये गये विद्युत दर को वापस लिये जाने व प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद कर प्रदेश की आमजनता सहित किसान भाईयों को राहत पहुंचाये जाने की मांग की गई।
भिलाई में आयोजित प्रदर्शन में पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरेशी,विधायक देवेंद्र यादव,महापौर नीरज पाल,प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू,पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी,Mic मेंबर संदीप निरंकारी,वाय के सिंह,ब्लाक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा,गौरव श्रीवास्तव,मुकुंद भाऊ,कोटेश्वर राव सहित अन्य नेता शामिल हुए।
अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे समय बिजली नही दे पा रही है ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किया है। यह जनता पर अत्याचार है। बिजली दर में 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को राज्य सरकार को वापस लेना चाहिए। प्रदेश की जनता महंगाई से पीड़ित है इस दशा में बिजली के दर में बढ़ोतरी करना महंगाई से जख्मी जनता के जख्मों पर नमक छिड़कना है।
सरकार ने भले ही कहती है कि बिजली के दाम में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, हकीकत में पिछले दो माह से बिजली के बिल दुगुने आ रहे है। आम आदमी बिजली के दाम बढ़ने से परेशान है।स्मार्ट मीटर लगा कर उपभोक्ता को लूटने कि तैयारी भाजपा सरकार कर रही है कांग्रेस इसका विरोध करती है।