देश : मोदी 3.0 में अजीत डोभाल तीसरी बार बने NSA, पीके मिश्रा भी बने रहेंगे PM के प्रधान सचिव

मोदी सरकार 3.0 में अजीत डोभाल तीसरी बार एनएसए बने रहेंगे। यहीं नहीं प्रधान सचिव पीके मिश्रा भी प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर बने रहेंगे। इस तरह उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के साथ पूरा होगा।

 

इस संबंध में जारी लेटर में बताया गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अजीत डोभाल, आईपीएस (सेवानिवृत्त) की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। जो कि 10 जून से प्रभावी होगी। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, समाप्त हो जाएगी। कार्यकाल के दौरान उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। उनकी नियुक्ति की शर्तें और नियम अलग से अधिसूचित किए जाएंगे।

63°F
Weather Data Source: St. Louis weather hourly tomorrow
Light
Dark