हमीरपुर : जिला पंचायत राज अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायतीराज विभाग की हुई समीक्षा बैठक

जितेंद्र कुमार मिश्र जिला पंचायत राज अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला परियोजना प्रवन्धक, जिला समन्वयक, सहायक लेखाकार SBM(G), यूनिसेफ के प्रतिनिधि सरफ़राज़ उपस्थित रहे।

 

 

 

 

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के विभिन्न घटकों यथा व्यक्तिगत शौचालय के पात्र लाभार्थियों के चयन, रेट्रोफिटिंग सर्वे, एस एल डब्लू एम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 22-23 व 23-24 में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कराए गए कार्यो की भौतिक व वित्तीय प्रगति, मॉडल ग्राम घोषणा व सत्यापन की स्थिति,गोवर्धन परियोजना की प्रगति, पी डब्लू एम यूनिट के निर्माण व संचालन, सामुदायिक शौचालय के रखरखाव एवं केयर टेकर के ससमय भुगतान, स्वच्छ भारत कोष में लक्षित ग्रामपंचायतों के खाते खोले जाने, जुलाई माह में चलने वाले विशेष संचारी रोग अभियान, केंद्रीय व राज्य वित्त आयोग की धनराशि की वित्तीय प्रगति, पंचायत सहायकों की उपस्थिति व मानदेय भुगतान, अटल भूजल योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामपंचायतों में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति, वर्ष 23-24 में लक्षित अंत्येष्टि स्थलों व बहुउद्देशीय पंचायत भवनों के निर्माण की प्रगति, ग्रामपंचायत पौथिया में निर्माणाधीन लर्निंग सेंटर की प्रगति, पंचायत सचिवालय से कॉमन सर्विस सेंटर के संचालन एवं दी जाने वाली सेवाओं, ओ एस आर खाते की कैशबुक बनाने की प्रगति, पी डी आई, जी पी डी पी व बी पी डी पी के अपलोड करने की प्रगति, पी एम विश्वकर्मा के अंतर्गत वेरिफिकेशन की प्रगति, सामान्य लाभ निधि, ऑडिट प्रस्तरों के अनुपालन की स्थिति, आई एस ओ सर्टिफिकेशन और परिवार रजिस्टर के अद्यावधिक किये जाने की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

 

 

 

 

विकास खण्ड राठ, मौदहा और कुरारा की प्रगति अधिकांश पैरामीटर्स में खराब पाई गई। शेष विकास खंडो की प्रगति भी कुछ विन्दुओं पर खराब पाई गई। सभी संबंधित को एक सप्ताह में अपनी प्रगति संतोषजनक करने हेतु निर्देशित किया गया अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही की चेतावनी निर्गत की गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget