राजनीति : अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज कहा- ‘अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई सरकार नहीं…’

मोदी सरकार 3.0 के शपथग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुका है। जिन सांसदों को मंत्री पद की शपथ लेनी है, उन्हें फोन आने लगे हैं। चूंकि बीजेपी को इस बार बहुमत नहीं मिला है। तो इसलिए दूसरे दलों को भी ज्यादा कैबिनेट बर्थ देनी पड़ रही है। जिसके लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने BJP पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है, “ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई ‘सरकार’ नहीं।”

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यहां सपा को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं बीजेपी के खाते में 33 सीट आई हैं। इसके अलावा कांग्रेस को छह, आरएलडी को दो, अपना दल (एस) को एक और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को एक सीट मिली है। जबकि बहुजन समाज पार्टी का खाता भी नहीं खुला है।

 

वहीं दूसरी तरफ अगर 543 सीटों की बात करें तो बीजेपी को 240, कांग्रेस 99, समाजवादी पार्टी 37, तृणमूल कांग्रेस 29, डीएमके 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना (यूबीटी) को 9, एनसीपी (शरद पवार) को आठ, शिवसेना को 7, एलजेपी रामविलास को 5, YSRCP को 4, आरजेडी को 4, सीपीआईएम को 4, IUML-AAP-JMM को 3-3-3 सीटें मिली हैं। पवन कल्याण की जनसेना, CPIML, JDUS, RLD, JKN को 2-2-2-2-2 सीटें मिली हैं। कुछ पार्टियों को एक-एक और 7 निर्दलीय इस चुनाव में जीते हैं।

29 Mar
73°F
30 Mar
54°F
31 Mar
52°F
1 Apr
63°F
2 Apr
70°F
3 Apr
65°F
4 Apr
52°F
29 Mar
73°F
30 Mar
54°F
31 Mar
52°F
1 Apr
63°F
2 Apr
70°F
3 Apr
65°F
4 Apr
52°F
Light
Dark