गौतमबुद्ध नगर से लेकर दिल्ली और लखनऊ तक चर्चा है कि नोएडा के सांसद डॉ.महेश शर्मा भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ले सकते है। आपको बता दें इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में डॉक्टर महेश शर्मा की पूरे यूपी में सबसे बड़ी जीत हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा मार्जन से यूपी में सांसद पद का चुनाव जीता है। ऐसे में उनके लिए यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तरफ से तोहफा साबित हो सकता है।
डॉ.महेश शर्मा की तीसरी जीत
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से डॉ.महेश शर्मा की ये लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के मायने पिछले दो जीतों से काफी अलग हैं। इस बार डॉ.महेश शर्मा ने यूपी में वोटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है। महेश शर्मा ने 8,57,829 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर को रिकॉर्ड 5,59,472 मतों से हराया। उन्हें कुल पड़े मतों का 59.69 प्रतिशत मत मिला। इस जीत के साथ ही उनका कद भी बढ़ गया है। जिसकी वजह से बताया जा रहा है कि मोदी सरकार इस बार फिर महेश शर्मा को इनाम के रूप में केंद्रीय मंत्री बनाएगी।