बॉलीवुड : कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे दिग्गज सितारे कहा- ‘महिला कर्मी को मिले सजा…’

BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, मंडी की सांसद बनने के बाद कंगना जब दिल्ली के लिए निकलीं तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं अब कंगना के साथ हुई बदसलूकी के मामले में कई बॉलीवुड सितारों ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन से एक इवेंट में जब कंगना के साथ हुई बदसलूकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की ये बहुत ही गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। ये गैरकानूनी है, जो उन्होंने (महिला जवान) किया है उन्हें उसकी सजा मिलनी चाहिए। मैं समझ सकता हूं कि उनके दिल में कोई विरोध था या कोई नाराजगी थी। लेकिन उसको इजहार करने का तरीका बहुत गलत था। आगे आकर गुस्से में भी बात की जा सकती है। इस तरह से किसी पर हाथ उठाना ठीक नहीं है।

 

वहीं, एक्टर अनुपम खेर ने कहा कि मुझे बहुत अफसोस हुआ। एक महिला के साथ एक दूसरी महिला ने अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर, जो इस तरह की हरकत की है, वो बिल्कुल गलत है। इसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

 

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने कहा कि ये बहुत ही गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget