उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में भगतपुर-थाना क्षेत्र के गांव मंगावाला में शार्ट सर्किट से किराना की दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा किराना का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
दरअसल, बीते दिन गुरुवार की देर रात लगभग दो बजे अचानक किराना की दुकान में आग की लपटें उठती देख पड़ोसी ने दुकान स्वामी को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दुकान स्वामी ने देखा कि दुकान में आग की लपटें बहुत तेजी से उठ रही हैं। उसने पड़ोसियों के साथ मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे आटा, दाल, चावल, एवं अन्य समान, दुकान में रखें बीस हजार रुपये सहित लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि लिंटर के साथ-साथ दीवारें भी फट गई।
जानकारी देते हुए मोहम्मद नबी पुत्र खलील ने बताया कि रात करीब दो बजे बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई लगभग दो लाख रुपये का समान जलकर राख हो गया है। मैं गरीब व्यक्ति हुं मेरे पास पांच छोटे छोटे बच्चे हैं मेरा रोजी रोटी का एक मात्र यही सहारा था। मैने ब्याज पर पैसे लेकर किराना का समान भरा था। दुकान में आग लगने से अब मेरे परिवार पर रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है, वहीं आग लगने की सूचना पाकर जिला पंचायत सदस्य पति डॉ. जमील अहमद भी पीड़ित के आवास पर पहुंच गये और पीड़ित को हर संभव मदद का अस्वासन दिया।