मध्य प्रदेश के रीवा की एक छात्रा ने NEET का रिजल्ट आने के एक दिन बाद कोटा में ही एक बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। एक दिन पहले आए रिजल्ट में उसे कम मार्क्स आए थे। वो इसी बात से काफी परेशान थी। जानकारी के अनुसार, ये मामला कोटा के जवाहर नगर इलाके का है।
जवाहर नगर थानाधिकारी ने मीडिया को बताया कि छात्रा का नाम बगिशा तिवारी था, वो एमपी के रीवा की रहने वाली थी। 18 साल की बगिशा कोटा के जवाहर नगर इलाके में रह रही थी। वहीं पर वो 9वीं मंजिल से कूद गई। उसके साथ मां और भाई भी रहते थे। बगिशा तिवारी पिछले 1 साल से नीट की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले रिजल्ट आया तब से वो काफी परेशान थी।
पुलिस की मानें तो बुधवार दोपहर उसकी मां कमरे में सो रही थी। इसी दौरान शाम लगभग 4 बजे बगिशा बिल्डिंग से नीचे कूद गई। बाद में एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो पहले बालकनी की रेलिंग पर बैठी नजर आ रही है। उसी समय साइड में एक दरवाजे से कोई बाहर उसे देखने आता है, शायद बगिशा को आवाज आ जाती है। इसके बाद वो एकदम से छलांग लगा दाती है। बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड के अलावा आस-पास के दुकानदार और आने जाने वाले लोग भी भाग कर आते और घटना की जानकारी पुलिस को देते है। पुलिस एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।