छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में तस्वीर स्पष्ट हो गई है। जहां भारतीय जनता पार्टी को 10 सीट तो वहीं कोरबा लोकसभा सीट कांग्रेस को मिली हैं। हर बार कि तरह इस बार भी कई रिकॉर्ड बने कई ध्वस्त भी हुए ।
रायपुर में बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड जीत तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को मार्जिन से भी कम वोट मिले 2019 के इलेक्शन में इसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को लगभग तीन लाख वोटों के अंतर से हराया था । इस बार पिछले बार की अपेक्षा बीजेपी प्रत्याशी ब्रजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में लीड का नया रिकॉर्ड बनाया देश में हुए लोकसभा चुनाव में 10 सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों में से रहे ।जहां बीजेपी प्रत्याशी ब्रजमोहन अग्रवाल को कुल वोट 10,50,351 मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को महज 4,75,066 वोट ही मिले। दोनों के बीच जीत का अंतर 5,75,285 रहा ।