नोएडा में थाना सेक्टर 58 क्षेत्र स्थित पंचाचूली अपार्टमेंट में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां बीएससी के एक छात्र ने 8वीं मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद अब पुलिस आत्महत्या करने के पीछे का कारण पता लगाने में जुटी है।
मामले में पुलिस की मानें तो सेक्टर 61 स्थित पंचाचूली अपार्टमेंट में 21 वर्षीय अर्चित परिवार के साथ रहता था। वह बीएससी का छात्र था। अर्चित के पिता पीपी सिंह गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) में अधिकारी हैं। अर्चित ने मंगलवार देर रात अपनी सोसायटी की आठवीं मंजिल की छत से नीचे छलांग लगा दी। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में क्या बोली पुलिस ?
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक को मोबाइल टूट गया है। घटना के समय मोबाइल उसकी जेब में था। छात्र के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लिया गया है। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला है कि अर्चित मोबाइल और लैपटॉप में ही बिजी रहता था। मोबाइल और लैपटॉप की जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह साफ हो पाएगी।