महाराष्ट्र : BJP के खराब प्रदर्शन के चलते देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उपमुख्मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि ‘महाराष्ट्र में बीजेपी को जो झटका लगा उसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं, क्योंकि पार्टी का नेतृत्व मैं कर रहा था। मैं विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी को पूरा समय देना चाहता हूं। मैं बीजेपी आलाकमान से अनुरोध कर रहा हूं कि वे मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें ताकि मैं आगामी चुनावों के लिए पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।’

 

आगे देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘मैं देश की जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए अपना आशीर्वाद दिया है। महाराष्ट्र में हमें अपेक्षित नतीजे नहीं मिले। हमें बहुत कम सीटें मिलीं। नैरेटिव की लड़ाई भी थी। विपक्ष ने संविधान बदलने का नैरेटिव सेट किया जिसको हम काउंटर नहीं कर सके। जिनको सबसे ज्यादा सीटें मिलीं, उन्हें भी मैं बधाई देता हूं। सभी चुनावों में एक मैथेमेटिक्स है जिसमें हम हार रहे हैं। एमवीए को भले ही 30 सीटें मिली हों लेकिन वोट शेयर लगभग उतना ही है। उन्हें 2 लाख 50 हजार वोट मिले और हमें 2 लाख 48 हजार वोट मिले। मुंबई में कुल मिलाकर हमें विपक्षी गठबंधन से 2 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। लेकिन हमें सीटें सिर्फ दो मिलीं। मुंबई की कई सीटों पर जीत और हार का मार्जिन बहुत कम रहा।’

 

महाराष्ट्र में BJP के खाते में 9 सीट

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी सिर्फ 9 लोकसभा सीटें जीत सकी है। वहीं उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) क्रमश: 7 और 1 सीट जीत सके। राज्य की 48 सीटों में से एनडीए को सिर्फ 17 सीटें मिलीं। इंडिया ब्लॉक को 30 सीटों पर जीत मिली।

Web sitesi için Hava Tahmini widget