उत्तर प्रदेश के नोएडा में युवाओं के सिर पर रील बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है। इसी क्रम में कार से स्टंट करने का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक कार की खिड़की पर खड़े होकर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने 38 हजार का चालन काट दिया हैं।
वायरल हो रहे 16 सेकेंड का वीडियो में एक युवक गाड़ी की खिड़की खोलकर खिड़की पर पैर रखकर स्टंटबाजी करते हुए हाथ लहरा रहा है। कुछ देर बाद वह गाड़ी के ऊपर बैठ जाता है। वायरल वीडियो में यूजर्स ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की अपील भी की है। पुलिस ने सोशल मीडिया के इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार नंबर के आधार पर 38 हजार का चालान किया। पुलिस ने कहना है कार चालक की तलाश की जा रही है। कार भी सीज की जाएगी।