उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आज यानी मंगलवार को CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- मैं जहां जाता हूं, सभी से एक ही बात पूछता हूं कि आप लोग मोदी जी को इतना समर्थन क्यों दे रहे हैं? लोग एक ही बात बोलते हैं, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। एक ही बात सभी कहते हैं कि रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंघासन पर। आप सभी देख रहे हैं कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का चरित्र तो रामद्रोही है। कांग्रेस ने स्व. वीर बहादुर सिंह को मुख्यमंत्री पद से सिर्फ इसलिए हटाया था, क्योंकि वे रामभक्त थे। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में मदद की थी। सिर्फ इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पर से हटा दिया गया। क्योंकि कांग्रेस की मंशा थी कि हिंदू वहां पूजा ना कर सके। हैरान करने वाली बात है कि आज भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी वही स्वर बोल रही है।
कांग्रेस कहती है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था, इससे पूरी दुनियां में गलत संदेश गया है। जबकि, समाजवादी पार्टी कहती है कि राम मंदिर बेकार बना है। लेकिन, मैं बोलता हूं कि देखो राम मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ बताती है कि राम मंदिर तो ठीक बना है, लेकिन तुम लोगों की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। तुम लोगों की बुद्धि में भूसा भर गया है। इसलिए तुम लोगों को राम मंदिर बेकार लगता है।
रवि किशन के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे योगी
CM योगी पीपीगंज में भाजपा प्रत्याशी और सांसद रवि किशन के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला करते हुए बोले कि राम मंदिर भारत की सनातन आस्था का प्रतीक है। यही वजह है कि आज का पूरा चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच लड़ा जा रहा है। गोरखपुर में जब मैं आता हूं तो भाषण देने की इच्छा नहीं होती, यहां एक भाव होता है। खुद ही मन में यह भाव आता है कि यहां का जितना भी विकास कराया जा सके वो कम है। आज जब गोरखपुर के विकास की बात होती है तो यह गर्व होता है कि इसका श्रेय हमारे गोरखपुर के लोगों को जाता है।