नोएडा : CEO ने दिए निर्देश- वन ऐप की समस्याओं का तत्काल हो समाधान, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण में “नोएडा वन” ऐप का प्रस्तुतीकरण करते हुए विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायत मिली। जिसकी समीक्षा सीईओ नोएडा प्राधिकरण ने की। ऐप में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निवारण तत्काल करने के लिए कहा। साथ ही लापरवाही बरतने वाले स्टॉफ के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यहीं नहीं वर्क सर्किल ने दो महीने में क्या काम किए इसकी रिपोर्ट तीन दिन में देने के लिए कहा।

 

इतना ही नहीं भीषण गर्मी को देखते हुए सेक्टर-49 में लेबर चौक पर श्रमिकों के लिए शैल्टर का निर्माण करने और वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए। टॉयलेट में पानी की अनुपलब्धता की शिकायतें मिल रही है। जिनको ठीक किया जाए। साथ ही गोल्फ कोर्स, सेक्टर-151ए के बजट का परीक्षण करने के लिए विशेष कार्याधिकारी (एमपी), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसपी) एवं वित्त नियंत्रक की 3 सदस्य समिति गठित की गई। प्रशासनिक भवन, सेक्टर-96 के बजट का परीक्षण करने के लिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसके), विशेष कार्याधिकारी (एमपी) एवं वित्त नियंत्रक की 3 सदस्य समिति गठित की गई।

 

इन परियोजनाओं पर रहेगी नजर

उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न परियोजनाओं जिसमें ग्लास हाउस, क्लॉक टावर, जापानी परगोला, मंडपम का प्रस्तुतिकरण कर इनको जमीन पर उतारने के लिए कहा गया।

सोरखा तालाब के लिए बजट गठित कर स्वीकृति के लिए रखा जाए।

उद्योग मार्ग-मॉडल रोड एनआईटी स्वीकृत है। आचार संहिता के बाद टेंडर जारी किया जाएगा।

एक्सप्रेस-वे पर 16.900 पर अंडर पास का निर्माण सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया। एक्सप्रेस-वे पर 6.100 पर अंडर पास का निर्माण में बजट का परीक्षण किया जा रहा है।

 

नाले के ऊपर क्योस्क परियोजना का आचार संहिता के बाद टेंडर जारी किया जाएगा।

 

गोदावरी, सेक्टर-110 एवं वीडी एस मार्केट का नवीनीकरण का बजट का प्रक्रिया की जा रही है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget