उत्तर प्रदेश : योगी राज में दारोगा की वर्दी पहने रौब दिखा रहा STF का हेड कांस्टेबल ! ADG जोन से शिकायत के बाद…

यूपी के बरेली जिले में एक STF का दीवान सार्वजनिक रूप से सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर रौब जमाते लोगों को परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत आला अफसरों से करते हुए उसकी वर्दी में फोटो भेजी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। इस मामले में कासगंज जिले के सहावर गेट निवासी मोहन वर्मा ने एडीजी जोन से शिकायत करते हुए बताया था कि एक हेड कांस्टेबल बरेली एसटीएफ में तैनात है। वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर बरेली से कासगंज के बीच ट्रेन में चलता है। ट्रेन में वह खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर रौब दिखाता है।

 

जेल भेजने की देता था धमकी
मोहन वर्मा ने आरोप लगाया कि दीवान की भूमिका कासगंज व एटा में अवैध गतिविधियों में भी है। वह लोगों को मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देता है। उन्होंने हेड कांस्टेबल की भूमिका की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।

 

मामले की शिकायत मिलने के बाद कासगंज सीओ व बरेली एसटीएफ के सीओ ने जांच शुरू कर दी है। बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। बेटे की बीमारी की वजह से फिलहाल दीवान ने अवकाश ले रखा है।

 

63°F
Weather Data Source: St. Louis weather hourly tomorrow
Light
Dark