उत्तर प्रदेश : IPS ने घूरा तो BJP विधायक बोले- ‘अकड़ ना दिखाइए…’ जानें क्या है पूरा मामल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सब्जी विक्रेता ने चौकी इंचार्ज और सिपाही पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले सब्जी विक्रेता ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वो अपना दर्द बयां करते नजर आ रहा है। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और लोग पुलिस पर सवाल उठाने लगे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी। इस बीच क्षेत्र के बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा मौके पर पहुंचे, जहां उनकी एक पुलिस अधिकारी (IPS) से नोकझोंक हो गई। जिसपर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने आईपीएस को वहां से चले जाने को कह दिया। घटनाक्रम के बीच पब्लिक ने हूटिंग शुरू कर दी।

 

कानपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल ?
दरअसल, सब्जी विक्रेता की मौत को लेकर विधायक कानपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे। इस पर आईपीएस अमोल मुरकुट ने बीच में टोकते हुए कहा कि आप मुझे व्यक्तिगत क्यों बोल रहे हैं, आप मामले को लेकर बोलिए? जिसपर विधायक ने कहा कि मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जनता में पुलिस को लेकर काफी अविश्वास है। ये सुनते ही आईपीएस उठ खड़े हुए और विधायक को घूरने लगे, जिसे लेकर विधायक ने कहा कि ज्यादा अकड़ ना दिखाइए। हम भी जनता के प्रतिनिधि हैं। आखिर में आईपीएस वहां से उठकर चल देते हैं, तो विधायक कहते हैं कि ‘हां जाइए यहां से, चलिए, उठिए, कोई जरूरत नहीं है आपकी’ जिसके बाद वहां मौजूद जनता जोर-जोर से शोर मचाने लगती है और आईपीएस को गुस्से में वहां से जाना पड़ता है।

 

 

वहीं, इस मामले में विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने ‘आज तक’ से कहा कि कि कमिश्नर साहब से हमें विश्वास मिला है कि इस मामले में पोस्टमार्टम के बाद तत्काल कार्रवाई होगी. फिलहाल, मुकदमा दर्ज हो गया है.

 

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget