छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस के इस अनोखा अभियान से 21 दिन में रोकेंगे सड़क हादसे

लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस ने 21डे चेलेंज अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में दुर्ग पुलिस द्वारा लोगों को 21 दिनों तक अच्छी आदत जैसे हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक कर रही है। इसमें दुर्ग पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर पर फ़ोटो खींचकर भेजने पर लक्की ड्रा निकालकर पुरुस्कार देना भी शामिल है।

 

वहीं दूसरी तरफ दुर्ग एसपी के निर्देश पर पेट्रोल पम्पो में बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए गए है। जिसके बाद से लोग लगातार इस अभियान से जुड़ रहे है। आपको बता दें कि बीते 6 महीनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है जिसको लेकर दुर्ग पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है। एसपी का मानना ये भी है कि 21 दिन तक लगातार हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने से इसकी आदत बन जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget