खेल : प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल्स को झटका ! Rishabh Pant को BCCI ने किया बैन

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में जोरदार वापसी की है और टीम प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी हुई है। टीम को अब अपने आखिरी 2 मैच खेलने हैं और इन दो मैचों में जीत के साथ उसको प्लेऑफ में जगह मिल सकती है। टीम का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है लेकिन इस मैच से ठीक पहले दिल्ली को जोर का झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर BCCI ने एक मैच का बैन लगा दिया है। इसके चलते पंत अब बेंगलुरु के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। पंत के अलावा उनके साथी खिलाड़ियों को भी BCCI की ओर से फाइन किया गया है।

 

इसको लेकर आईपीएल की ओर से एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि दिल्ली के कप्तान पंत को टीम के धीमे ओवर रेट के कारण ये सजा मिली है। दिल्ली की टीम ने इस सीजन में तीसरी बार ये गलती की।

 

आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने इस सीजन में अभी तक 12 पारियों में 41 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं, जो दिल्ली के लिए फिलहाल सबसे ज्यादा हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget