हमीरपुर: विदोखर के तालाब में खुदाई करते मिले मजदूर, वायरल खबर को बीडीओ ने बताया फर्जी

विगत दिवस ग्राम पंचायत विदोखर मेंदनी के पाथामाई तालाब में कराए जा रहे कार्य में फर्जी ढंग से मजदूर लगाने की खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस पर बुधवार को जांच के लिए गांव पहुंचे खंड विकास अधिकारी एवं एपीओ मनरेगा को मामला झूठा मिला है।

 

 

विगत दिवस एक खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। जिसमें आरोप था कि ग्राम प्रधान व एपीओ मनरेगा की मिलीभगत से मनरेगा योजना के कार्यों में धांधली करके फर्जी मजदूर दर्शा रहे है। खबर के वायरल होने के बाद बुधवार को प्रभारी खंड विकास अधिकारी/ डिप्टी कलक्टर शांतुन कुमार सिनसिनवार एपीओ मनरेगा विकास चंद्र के साथ मौके पर पहुंचे और सचिव सोनाली सचान ग्राम प्रधान लालाराम यादव से वार्ता करके अभिलेखों का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों से वार्ता की। निरीक्षण के बाद बीडीओ ने सोशल मीडिया में चल रही खबर को बेबुनियाद बताया। कहा कि कार्य स्थल में सब कुछ सही पाया गया है। उन्होंने जल्द कार्य पूर्ण कराए जाने की निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि बुधवार को 100 मजदूर कार्य कर रहे थे। इसकी लागत करीब 35 लाख रुपए है। जिसमें खुदाई के साथ अन्य सुंदरीकरण के कार्य कराए जाने है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget