मलेशिया में आज यानि 23 अप्रैल को दो विमानों के आपस में टकरा जाने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो विमान आपस में टकरा कर क्रैश हो गए है। दरअसल, रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड के लिए सैन्य रिहर्सल के दौरान मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर आपस में हवा में टकरा गए।
रॉयल मलेशियाई नौसेना ने एक बयान जारी कर बताया है कि यह घटना पेराक के लुमुट में टीएलडीएम स्टेडियम में फ्लाई-ओवर अभ्यास के दौरान मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे (स्थानीय समय) हुई। सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि कर दी गई और लोगों की पहचान करने के लिए टीएलडीएम सैन्य अस्पताल भेज दिया गया।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक हेलीकॉप्टर हवा में दूसरे हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से से टकरा जाता है और दोनों तुरंत जमीन पर गिर जाते है। मलेशिया मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक फेनेक M502-6 और एक HOM M503-3 के बीच टक्कर हुई है।