छत्तीसगढ़ : नवाज खान के कार्यकाल में सहकारी बैंक में करोड़ों का हुआ घोटाला

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता नवाज खान पर वर्तमान अध्यक्ष सचिन बघेल करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।

 

प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष सचिन बघेल ने कहा कि जुलाई 2021 में राज्य शान द्वारा पूर्व प्रशासक को नियुक्त किया गया था उसी दिन से बैंक में आर्थिक अनियमित का दौर शुरू हुआ। प्रशासक नियुक्त होने पर नवाज खान ने शपथ ग्रहण के नाम पर तीन लाख रुपए खर्च कर दिए गए। इसके अलावा लगभग 55 दैनिक वेतन कर्मचारियों की नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई, जिसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन हुआ।

 

कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए लगभग 10 लाख रुपए खर्च करके एक निजी होटल में सम्मेलन कराया गया था। दिल्ली में कार्यक्रम हुआ वहां सिर्फ बैंक प्रशासक को जाना था, लेकिन उन्होंने अपने साथ बारह लोगों को ले गए। ग्राम भर्रेगांव में किसान सम्मेलन कराया गया था। वहां 13 लाख रुपए खर्च करके बैंक को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा होटलों से लेकर बर्गर पिज़्ज़ा में भी लाखों रुपए खर्च कर दिए गए हैं। नवीन शाखों खोलने के नाम पर 28 लख रुपए तथा विभिन्न प्रकार के होटल के बिल 4 लाख 65 हजार रुपए अनावश्यक रूप से खर्च किए गए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget