यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, राजीव नयन मिश्रा पहले भी कई बड़े एग्जाम के पेपर लीक करवा चुका है और जेल भी जा चुका है।
गौरतलब है कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में लगभग 48 लाख नौजवानों ने अपनी किस्मत अजमाई थी लेकिन पेपर लीक की वजह से एग्जाम कैंसिल हो गया था। सिपाही भर्ती रद्द होने के बाद से ही पुलिस पेपर लीक के आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। अभी तक इस मामले में 300 से ज्यादा आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
बताते चले कि इससे पहले यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया था कि राजीव नयन पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुका है। उसका नाम हाल ही में आयोजित आरओ/ एआरओ परीक्षा का पेपर लीक करने में भी आया है। डीजीपी के अनुसार, सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 396 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें से 54 को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा है।