दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी सोमवार को शराब नीति से जुड़े मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पेशी के लिए कोर्ट में जाते समय अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जो कर रहे हैं, वो देश के लिए अच्छा नहीं है। दरअसल, केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने आज अरविंद केजरीवाल की रिमांड नहीं मांगी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कहा।
ईडी ने मांग करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जाए, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। ED ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए। केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा है और वह गोल-मोल जवाब दे रहे हैं, ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं पता। केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में 3 किताबें रखने की अनुमति मांगी है। ये हैं- भगवद गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड।
कोर्ट ने जेल भेजने से पहले केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी।