उत्तर प्रदेश : लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर ये बोले CM योगी…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज ‘भारत रत्न’ से विभूषित होने पर भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं हम सभी के मार्गदर्शक, पूर्व उप प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को हार्दिक बधाई! यह अलंकरण उनकी लोक-निष्ठा, ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना एवं ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में उनके अविस्मरणीय योगदानों का सम्मान है।

 

बता दें कि इससे पहले नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से नवाजा गया है। पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव के बेटे पीवी प्रभाकर राव ने इस सम्मान को स्वीकार किया।

 

वहीं दूसरी तरफ चौधरी चरण सिंह के लिए उनके पोते व आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने राष्ट्रपति से यह सम्मान स्वीकार किया।

 

उधर, एमएस स्वामीनाथन की ओर से उनकी बेटी नित्या राव और कर्पूरी ठाकुर की तरफ से उनके बेटे रामनाथ ठाकुर ने यह पुरस्कार लिया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget