उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस अपने ही सिपाही की तलाश में जुटी है। दरअसल, पीआरवी में तैनात सिपाही राहुल गौतम बीते पांच दिनों से लापता है। जिसे ढूंढने के लिए उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके बेटे ने डायल-100 प्रभारी व कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर 50 हजार रुपए मांगने का एक वीडियो वायरल किया था। इसी वजह से डायल-100 के प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके बेटे को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी है।
मामले में क्या बोली पुलिस
इस मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले पुलिस क्लब से एक सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल चोरी हुई थी। इस मामले में सिपाही की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की चोरी पिस्टल बरामद कर ली थी। इस मामले में सिपाही की भूमिका को लेकर पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान सिपाही लापता हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है।
परिजनों का आरोप ये भी है कि बेटे राहुल ने कुछ दिन पहले डायल 100 के प्रभारी दिनेश कुमार यादव और सिपाही सुरेश सबलोक पर 50 हजार रुपए मांगने का वीडियो बनाकर वायरल किया था। वीडियो के मुताबिक, सिपाही ने दोनों पुलिसकर्मियों पर रुपए न देने पर फर्जी केस में फंसाने व हत्या करने की धमकी दी थी। इस मामले की जांच चल रही थी।
पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस क्ल्ब से एक दारोगा की पिस्टल उनके बक्से का ताला तोड़कर चुरा ली गई थी। इस मामले में दारोगा को सस्पेंड कर अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में सरकारी पिस्टल चोरी का केस दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना के दौरान सिपाही की भूमिका संदिग्ध लगी थी। हालांकि, पुलिस ने चोरी पिस्टल बरामद कर ली थी। इसके बाद सिपाही की तलाश की जार ही थी।
सिपाही की तलाश में तमाम CCTV फुटेज खगाले गए हैं, जिनमें इस सिपाही को ट्रेन पर बैठकर जाते हुए देखा गया है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।