बुंदेलखंड के महोबा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जहां पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बड़ी संख्या में बने अधबने तमंचे, कारतूस व असलहा बनाने के उपकरणों सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से एसपी अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर शहर कोतवाल नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरातपहाड़ी गाँव में दबिश देकर पांच 315 बोर के व एक 12 बोर का तमंचा, एक 12 बोर की बंदूक व दो अधबने तमंचे, कारतूस व तमंचे बनाने के उपकरणों सहित दो शातिर अभियुक्तों गुलबदन राजपूत व पप्पू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त पूर्व में भी असलहों के निर्माण, अवैध शराब व चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं, और अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आये थे।