उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को लोक सेवा आयोग के अंतर्गत चयनित 39 एसडीएम, 41 पुलिस अधीक्षकों और 16 कोषाधिकारियों व लेखाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित वितरित किया। इस दौरान सीएम योगी ने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि जिन लोगों ने भी परीक्षा की शुचिता में सेंध लगाई है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। वो कहीं भी हों हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों का भविष्य बर्बाद कर देंगे। ऐसे लोगों पर छापे मारे जा रहे हैं। प्रॉपर्टी सील हो रही है।
ईमानदारी के साथ काम करती है सरकार
आगे CM योगी ने कहा कि सरकार ईमानदारी के साथ काम करती है तो परसेप्शन बदलता है। पहले भी लोग वही थे, लेकिन मशीनरी को संदेह के दायरे में रखा गया था। उन्होंने कहा कि आज मशीनरी वही है, लोग वही हैं, बस काम करने का तरीका बदला है। यहीं नहीं युवा अफसरों से CM ने कहा कि आपके पास जनता की दुआ लेने और बद्दुआ लेने का मौका होता है। ये आपको तय करना है की 35 साल क्या लेना है। बद्दुआ लेने वालों की बड़ी दुर्गति होती है। उन्हें कोई पूछता नहीं है। सचिवालय में भटकते मिलते हैं। जो बोया है वही काटा जाता है।