उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जाजमऊ इलाके में एक गांजा तस्कर के घर पर दबिश देने पहुंची पुलिस पर गांजा तस्कर के परिजनों ने पत्थर कर लात-घूंसों से जमकर पीटा और पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। इस दौरान एक दारोगा और 2 सिपाही घायल हो गए है। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स गांजा तस्कर के घर पहुंची और तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया।
गांजा तस्कर समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, इस मामले में गांजा तस्कर सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जाजमऊ के बुढ़िया घाट निवासी गांजा तस्कर राजा रब्बानी के सत्यापन के लिए गई थी। इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागे, लेकिन परिजनों ने तीन पुलिसकर्मियों को घेर लिया। उनकी वर्दी तक फाड़ दी। उधर, मौके का फायदा उठाकर गांजा तस्कर राजा रब्बानी मौके से फरार हो गया।
मामले में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार का कहना है कि गांजा तस्कर के घर सत्यापन के लिए टीम गई थी, जहां महिलाओं ने हाथापाई की है। आरोपी राजा रब्बानी समेत भाई गब्बर, मां अफसाना, पत्नी सना, रोशनी, सोना, शाहनवाज समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की मां अफसाना, पत्नी सना, बहन सोना को हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।