उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में उस समय हड़कप मच गया जब यहां, एक सिपाही की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, सिपाही का किसी बात को लेकर ताऊ से विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू होने लगी। इसके बाद ताऊ ने नाती संग मिलकर सिपाही पर फावड़े और चाकू से सिर, गले और सीने पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे सिपाही की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी फॉरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें ये पूरा मामला सैफई थाना क्षेत्र के गोपेपुरा गांव का है।
मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि सिपाही की हत्या उसके ताऊ दर्शन सिंह ने नाती के साथ मिलकर की है। सिपाही के शरीर पर अनगिनत चोट के निशान मिले हैं। दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। हत्या में प्रयोग चाकू व फावड़ा भी बरामद हो गया है।