राजस्थान : अस्पताल में गलत ब्लड चढ़ाने से हुई सचिन की मौत, न्याय नहीं मिलने पर सड़क पर उतरेंगे परिजन

जयपुर के एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से दौसा के रहने वाले सचिन शर्मा की मौत हो गई है। सचिन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में लिखा है कि गलत ग्रुप के ब्लड के कारण सचिन की किडनी, लिवर और फेफड़े डैमेज हो गए, जो उसकी मौत की वजह बने। मौत के 10 दिन बाद भी न्याय नहीं मिलने के कारण अब सचिन के परिजन रविवार को इंसाफ के लिए सड़क पर उतरेंगे। सिकंदरा-बांदीकुई हाईवे पर अगावली बस स्टैंड पर परिवार के साथ सर्व समाज के लोग सचिन को न्याय दिलाने के लिए आम सभा करेंगे और न्याय यात्रा निकालेंगे।

सचिन के परिजनों की मांग है कि उनको 1 करोड़ की सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दोषियों को गैर इरादत हत्या के आरोप में सजा दी जाए।

सचिन के चचेरे भाई दिनेश शर्मा का कहना है कि भाई को न्याय दिलाने और परिजनों की मदद के लिए वॉट्सऐप ग्रुप ‘जस्टिस फॉर सचिन शर्मा’ बनाया है। इस ग्रुप में समाज के लोगों के अलावा सर्व समाज और सामाजिक संगठन भी आर्थिक मदद कर रहे हैं। अभी तक करीब 5 लाख रुपए एकत्र किए जा चुके हैं।

दौसा से सांसद जसकौर मीणा ने 51000 रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। हालांकि यह राशि अभी तक परिजनों को नहीं मिली है। बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा ने 21000 रुपए परिजनों को दिए हैं। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक आर्थिक मदद परिजनों को नहीं मिल सकी है।

इस मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से एक बच्चे की मौत हो गई, लेकिन इनमें कोई संवेदनशीलता नहीं है। किसी को सस्पेंड करना काफी नहीं है। उस परिवार को 25 लाख से 50 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए थी।’

8°C
أمطار خفيفة
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark