उत्तर प्रदेश : बदमाशों ने ईंट-पत्थर से हमला कर सिपाही का सिर फोड़ा, फिर कार से उतारकर…

यूपी के सुल्तानपुर जिले से एक सिपाही पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के दौरान सिपाही को काफी चोट लगी है। बताया जा रहा है कि देर रात नशेड़ियों ने कोतवाली नगर के एक सिपाही पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने सिपाही को जमकर पीटा। घायल अवस्था में सिपाही को कोतवाली लाया गया। वहीं, हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला कोतवाली नगर के जिला पंचायत परिसर का है। जहां सांसद मेनका गांधी का ऑफिस है। यहीं पर निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा के लिए गारद तैनात की गई। इसी गारद में सिपाही पवन कुमार भी तैनात हैं। पवन कुमार अपना चार पहिया वान से पहुंचे थे। कुछ समय बाद जब वह गाड़ी लेकर आगे बढ़े तो 7 से 8 लोग परिसर के भीतर बीच सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। ऐसे में सिपाही पवन कुमार ने हॉर्न बजाया तो नशेड़ी उनकी गाड़ी की ओर आए और फिर गेट खोलकर सिपाही पर हमला कर दिया। पीड़ित सिपाही का आरोप है कि नशेड़ियों ने उनपर ईंट-पत्थर से हमला किया था। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी हमलावर व घायल सिपाही को लेकर कोतवाली आई।

29 Mar
69°F
30 Mar
69°F
31 Mar
60°F
1 Apr
52°F
2 Apr
72°F
3 Apr
67°F
4 Apr
69°F
29 Mar
69°F
30 Mar
69°F
31 Mar
60°F
1 Apr
52°F
2 Apr
72°F
3 Apr
67°F
4 Apr
69°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark