उत्तर प्रदेश : ‘नहीं आऊंगा दिल्ली…’ CBI को अखिलेश ने दिया जवाब

बीते दिन CBI ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को समन जारी कर अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके तहज आज अखिलेश यादव को CBI के सामने पेश होने थे लेकिन वो नहीं होंगे। इसी के चलते सपा मुखिया ने CBI के समन का जवाब देते हुए कहा है कि, “जांच लखनऊ में हो, मैं सहयोग के लिए तैयार हूं। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ सकता हूं। ये जानकारी पहले भी मांगी जा सकती थी। 2019 के बाद यानी पिछले 5 सालों में कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी गई?”

आगे उन्होंने कहा कि,”बीजेपी के सबसे ज्यादा निशाने पर सपा है। साल 2019 में भी मुझे नोटिस भेजा गया, उस वक्त भी लोकसभा चुनाव था। मैं समझता हूं कि जब चुनाव आएगा, तब नोटिस भी आएगा। बीजेपी घबराई क्यों है? इन्होंने तो इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बहुत काम किया है।”

Web sitesi için Hava Tahmini widget