नोएडा : Elvish Yadav मामले में FSL लैब ने भेजी रिपोर्ट, हुआ ये बड़ा खुलासा !

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, एल्विश मामले में FSL की रिपोर्ट सामने आई है। इससे सपेरों से बरामद किए गए सैंपल सांप का जहर ही निकला। पुलिस को भेजी गई रिपोर्ट में ये जहर करैत प्रजाति के सांप का है। ये सांप अत्यधिक जहरीला होता है। पिछले साल 1 नवंबर को एक स्टिंग के जरिए पीपुल फॉर एनिमल और नोएडा पुलिस ने 5 सपेरों को पकड़ा था। उनके पास से ये जहर मिला था।

एल्विश पर लगे थे गंभीर आरोप
दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव पर पिछले साल की नवंबर महीने में कई गंभीर आरोप लगे थे। नोएडा के सेक्‍टर-49 कोतवाली में उनके खिलाफ जहरीले सांपों की तस्‍करी और गैरकानूनी रेव पार्टियां करने के आरोप में FIR दर्ज हुआ था। यह मुकदमा BJP सांसद मेनका गांधी की संस्‍था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले गौरव गुप्‍ता ने दर्ज कराया था। अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से चार्ज शीट फाइल नहीं की गई है।

आरोप लगाया था कि एल्विश यादव हरियाणा और एनसीआर के फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते थे। इन रेव पार्टी में सांप के जहर का भी यूज होता था। नोएडा पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्‍ट किया था। इनके कब्‍जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ था।

इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्‍नेक था। इसी जहर को जांच के लिए भेजा गया था। ये जहर करैत प्रजाति के सांप का निकला है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget