छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान करीब 15 करोड़ रूपये का गांजा बरामद कर गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बता दें ये गांजा अरहर छिलका की बोरी में छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक अभिशेक पल्लव के मार्गदर्शन में ये बड़ी कार्रवाई की गई है।
इस तरह पकड़ा गया गांजा तस्कर
दरअसल, थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्पी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों की निरंतर चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में बीते दिन वाहन चेकिंग के दौरान बोड़ला की ओर से एक सफेद रंग का टाटा ट्रक 1109 क्रमॉ को रोका गया उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों की गतिविधी संदिग्ध प्रतित हुई तो उससे पूछताछ की गई। साथ ही जब वहान की तलाशी ली गई तो उसमें अरहर दाल के छिलका को बोरी में भरकर पैक कर उपर से ढक दिया गया था एवं उसके अंदर में भारी मात्रा में खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गॉजा जैसा 41 बोरी बरामद हुआ।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव ने क्या कुछ कहा सुने…
Report By : हिरेन्द्र गोप