जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्ण
झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अपनी धर्मपत्नी डॉ सुदेश धनखड़ के साथ झुंझुनू के दौरे पर आए। उपराष्ट्रपति सबसे हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली से महाभारत कालीन तीर्थ लोहार्गल पहुंचे। वहां हेलीपैड पर पुलिस के जवानो द्वारा उनका गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इसके बाद उपराष्ट्रपति लोहार्गल के सूर्य मंदिर पहुंचकर प्रदेश के दूसरे बड़े तीर्थ लोहार्गल में भगवान सूर्यदेव के दर्शन किए। उन्होंने अनवरत बहने वाली गंगा की पूजा अर्चना की।वहां पर उन्होंने सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर पुजारी एवं मंदिर प्रबंधको द्वारा एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया।
जानकारी के अनुसार सेना के तीन हेलीकॉप्टर से उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ सुबह 8.30 बजे देवीपुरा बणी स्थित हैलीपैड पर उतरे। यहां पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, जिला कलेक्टर खुशाल सिंह, एसपी श्यामसिंह, एसडीएम सुमन सोनल, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी आदि ने उनको गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया। यहां से वे रवाना होकर सड़क मार्ग से लोहार्गल पहुंचे।
सूर्य मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में 11 पंडितों ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई। उप राष्ट्रपति धनकड़ व उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने पहले गौमुख पर गंगा का पूजन किया। उसके बाद भगवान सूर्यनारायण मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। उपराष्ट्रपति ने देश में खुशहाली की कामना की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोड़ नंबर 3 पर जगह जगह पर पुलिस के जवान दिखाई दिए |
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ इसके बाद सैनिक स्कूल दोरासर के लिए रवाना हो गए। वहां पर उनका स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। दोरासर कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति जयपुर के लिए रवाना होंगे जहां वे राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति का राजभवन, जयपुर जाने का भी कार्यक्रम है। इसके पश्चात उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जयपुर से दिल्ली उपराष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे।