झुंझुनूं-चिड़ावा(श्योपुरा) : 2 महीने से गायब लड़की का वीडियो- मर्जी से गई:लड़के के साथ नजर आई; बोली- सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं

झुंझुनूं-चिड़ावा(श्योपुरा) : झुंझुनूं के श्योपुरा गांव से किडनैप हुई नाबालिग लड़की का वीडियो सामने आया जिसमें उसने शादी करने की बात कही है। चिड़ावा थाने में एक युवक पर घर में घुसकर लड़की को किडनैप करने का मामला दर्ज है। पुलिस जांच में जुटी थी कि शनिवार को यह वीडियो सामने आया जिसमें लड़की लड़के के साथ दिखाई दी और बोली- हमने शादी कर ली है।

चिड़ावा थाने में 5 जून को जब लड़की के किडनैप का मामला दर्ज कराया गया तब वह नाबालिग थी। अगस्त में बालिग होते ही उसने लड़के से शादी की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसमें लड़की ने कहा- हम घर आना चाहते है, लेकिन जान को खतरा है। पुलिस भी साथ नहीं दे रही है। बहुत परेशान हो चुके हैं और हमारे पास सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहींं बचा है।

दो महीने पहले झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना इलाके के श्योपुरा गांव से घर से लड़की का अपहरण हो गया था। लड़के का नाम अंकित है। दोनों ने साथ में सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में लड़की ने कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। घर वाले उसे मारना चाहते थे इसलिए वह घर से भाग गई थी। 8 अगस्त को उसने अंकित से शादी कर ली। उसके घर वाले अंकित को भी मारना चाहते हैं।

इधर वीडियो में अंकित कह रहा है कि उन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की है। हम एक दूसरे से प्यार करते हैं, शादी कर ली है। अब घर पर जाना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन मदद नहीं कर रहा है।

वीडियो में अंकित ने कहा- हम पर कई बार हमले हुए हैं। 23 अगस्त को हम हाईकोर्ट में पेश भी हुए थे, इस दौरान हमें पकड़ लिया था। लेकिन हम भाग निकले, मेरे बड़े भाई का अपहरण कर लिया गया। उसका भाई कहां है किसी को पता नहीं है। एफआईआर भी दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई अता-पता नहींं है।

5 जून को घर में घुसकर किडनैप

चिड़ावा पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 5 जून को श्योपुरा गांव में अंकित व कुछ युवकों ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। नाबालिग के परिजनों पर सरिए, रॉड से हमला कर दिया था। नाबालिग के भाई के सिर में गंभीर चोट आई और नाबालिग की मां भी घायल हो गई थी। परिवार ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।

इस मामले में पुलिस ने अंकित का सहयोग करने वाले कई युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। अंकित व लड़की आज तक पुलिस के हाथ नहीं आए। अब दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है। दोनों दावा कर रहे है कि लड़की के बालिग होने के बाद उन्होंने मर्जी से शादी कर ली है। किसी का दवाब नहीं था। अपहरण का आरोप झूठा है।

इधर चिडावा पुलिस 2 महीने से अंकित व लड़की को तलाश कर रही है। इस मामले चिड़ावा में खूब प्रदर्शन हुए थे। स्थानीय MLA, कांग्रेस, BJP व अन्य लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget