झुंझुनूं : झुंझुनूं में टिकटों को लेकर घमासान जारी है। शनिवार को झुंझुनूं में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति के सदस्य रामेश्वर डूडी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिस तरीके से प्रत्याशियों का चयन करने की प्रक्रिया में लगी हुई है।
सितंबर महिने में कांग्रेस से टिकट की चाह रखने वाले नेताओं व उनके समर्थकों को खुशखबरी मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि टिकट चयन का सबसे बडा मापदड़ और कुछ नही बल्कि जिताऊ उम्मीदवार है। पार्टी का जिताऊ उम्मीदवार पर फोकस है। पार्टी ऐसी ही उम्मीदवार को प्राथमिकता देगी। वहीं मंत्रियों और विधायकों की टिकटों पर बोलते हुए कहा कि यह फैसला आलाकमान करेगा।
उन्होंने कहा कि वह दावे के साथ कहना चाहते है कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं में विश्वास व जोश है आने वाले समय में झुंझुनूं की सातों सीट कांग्रेस की होगी।
झुंझुनूं प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति ने यह फैसला किया है कि उम्मीदवारों के जो आवेदन है वह जिला व ब्लॉक स्तर पर लिए जाएंगे। यह आवेदन प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखे जाएंगे। उन्हांने बताया कि कांग्रेस उन सभी लोगों को भागीदार बनाकर प्रदेश में फिर से सरकार रिपिट करेगी। इस दौरान परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्ड़ा, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, खेतड़ी विधायक जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, मण्डावा विधायक रीटा चौधरी, मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार, पूर्व सभापति खालिद हुसैन,
नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, पीसीसी से नियुक्त जिला प्रभारी रामसिंह कस्वा, विधानसभा प्रभारी आयदान भाटी, अनिल बुरड़क, महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष तेजस्वनी शर्मा सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।